Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

शामली के अजय कुमार बने चतुर्थ चंद्रशेखर हाफ मैराथन के विजेता

-चंद्रशेखर हाफ मैराथन
-वाराणसी के आकाश पटेल दूसरे और पं. बंगाल के संतोष यादव तीसरे स्थान पर
-सांसद नीरज शेखर, एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव ने दिखाई हरी झंडी

बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में मंगलवार की सुबह चंद्रशेखर हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में लगभग पांच सौ धावकों ने सहभाग किया। शामली के अजय कुमार प्रतियोगिता में प्रथम, वाराणसी के आकाश पटेल द्वितीय तथा पं. बंगाल के संतोष यादव तृतीय स्थान पाने में कामयाब रहे। विजेता अजय कुमार को सेना का जवान बताया जा रहा है।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शारदा ऑटोमोबाइल पचखोरा से हाफ मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव पीके श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर धावको को रवाना किया। पूरे 22 किमी के सफर में दर्जनों स्थानों पर धावकों के लिए पानी आदि का स्टाल लगाया गया था। जगह जगह भारी भीड़ ने धावकों और मैराथन आयोजन समिति के सदस्यों का स्वागत किया।

(हाफ मैराथन के विजेता अजय कुमार)

वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में मैराथन की विनिंग लाइन का प्रबंध था। यहां धावकों का स्थान तय किया गया। मैराथन में आयोजन समिति द्वारा बेहतरीन प्रबंध किया गया था। आयोजन समिति के महासचिव उपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मनोयोग से जुटे रहे। कलेक्ट्रेट के बहुद्देश्यीय सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking