Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया

विधायक के गांव में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया स्वास्थ्य मेला

-जनहित की स्वास्थ्य चिंता
-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैरीटार परिसर में हुआ यह आयोजन
-ग्राम प्रधान संग सीएमओ ने फीता काटकर किया शुभारंभ

रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : मैरिटार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज पाण्डेय की अध्यक्षता में स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बसंत राजभर और अध्यक्ष डॉ नीरज पांडेय ने फीता काटकर स्वास्थय मेला का शुभारम्भ किया।

स्वास्थ्य मेला में आये क्षेत्र से दर्जनों मरीजो की जांच के बाद दवा उन्हें दी गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बसन्त राजभर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज पांडेय से प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कम से कम सप्ताह में एक दिन एमबीबीएस डॉक्टर की बैठने की व्यवस्था तथा एक एनएम की व्यवस्था जिससे की महिला मरीजों को अस्पताल पर ही इलाज हो सके कहीं अन्यत्र महिलाओं को न जाना पड़े। प्रधान ने बच्चों का टीकाकरण का कार्य हास्पिटल परिसर में ही कराने की मांग की। इस मौके पर समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking