अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

मेजबान जमुना राम मेमोरियल स्कूल की टीम का शानदार विजयी आगाज

-सीबीएसई ईस्ट जोन हाकी प्रतियोगिता
-प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी प्रकृति का बेहतर साथ, हुए रोमांचक मुकाबले

शशिकांत ओझा


बलिया : जमुना राम मेमोरियल स्कूल में चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट का दूसरा दिन रोमांचक मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। युवा कल्याण अधिकारी आशीष कुमार और भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोतीचंद गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।


अंडर 14 वर्ग के प्रथम मैच में खेल गांव प्रयागराज ने अपने प्रतिद्वंदी आरके मिशन बलिया को 1-0 से हराया। दूसरे मैच में अंदर-19 मुकाबले में खेल गांव प्रयागराज में अपने प्रतिद्वंदी डीपीएस पटना को एक तरफा मुकाबले में 1-0 से मात दी। तीसरे रोमांचक मुकाबले में मेजबान जमुना राम मेमोरियल की टीम ने आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को 4-1 से एक तरफा मुकाबले में उनको रौंद दिया। अंडर 19 बालिका में जमुना राम मेमोरियल स्कूल 4-0 से आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर से आगे रही। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे तथा विजेता टीम को मैच जीतने की बधाई दी।