-शैक्षणिक आयोजन
-डा. अंगद कुमार गुप्त ने दीप प्रज्वलित कर किया कैंप का शुभारंभ
शशिकांत ओझा
बलिया : जमुना राम मेमोरियल स्कूल मानपुर, चितबड़ागांव के प्रांगण में चार दिवसीय समर कैंप के आयोजन प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस मुख्य अतिथि डा. अंगद कुमार गुप्त ने दीप प्रज्वलित कृ एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ॰ अंगद प्रसाद गुप्ता (प्राचार्य श्री ज़मुना राम स्नाकोत्तर महाविद्यालय) एवं डॉ॰ विनोद यादव ( विभागाध्यक्ष डीएलएड एवं एमएड ) उपस्थित रहे। समर कैंप का पहला दिन बच्चों के लिए बहुत ही आनंददायक रहा। बच्चे ने घुड़सवारी का आनंद बहुत ही मजे लेकर उनका लुप्त उठाया तथा घुड़सवारी की बारीकियों को समझा। इस अवसर पर कॉटन बॉल कैंडी बच्चों का आकर्षण का केंद्र रही तथा बच्चे कॉटन बॉल कैंडी को खाने का लुत्फ उठाया तथा ट्रैंपलिंग एवं मिकी माउस के झूले का आनंद लिया। बच्चों को बागवानी के प्रति ललक को देखते हुए बागवानी का आयोजन भी किया गया तथा आर्ट एवं क्राफ्ट में बच्चों ने अपनी कलाकृतियों से सब का मन मोह लिया।
फ्लेमलेस कुकिंग के तहत बच्चों को बिना गैस चूल्हे का प्रयोग किए केक बनाने की विधि को सिखाया गया तथा बच्चों ने इसको सीख कर अपने घर पर अपने जन्मदिन के आयोजन पर इसको बनाने का लक्ष्य रखा। विज्ञान की अध्यापिका द्वारा फूलों को फलों में कैसे पौधे बदलते हैं इसका प्रदर्शन किया गया किया गया। आज के युग को देखते हुए फोटोग्राफी स्किल्स को भी बच्चों के बीच प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रबंध निदेशक तथा सभी विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे तथा प्रधानाचार्य और प्रबंध निदेशक ने शिक्षकों की मेहनत को बहुत ही साराहा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति आशान्वित रहे।