
-राजनीतिक आयोजन
-बिहार सरकार के मंत्री सहित जदयू दिग्गजों का जमावड़ा
-प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह आयोजन के संयोजक

शशिकांत ओझा
बलिया : बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन 3 जुलाई को बलिया के ऐतिहासिक बापू भवन टाउन हाल के मैदान में आयोजित है। पार्टी के प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह के संयोजन में सम्मेलन होगा। बिहार सरकार के मंत्री सहित दिग्गजों का जमावड़ा होगा।

मिशन 2024 लोक सभा सामान्य निर्वाचन में जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में भी अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराना चाहता है। बिहार से तीन तरफ से सटे उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश में उपस्थिति चुनाव से एक वर्ष पहले हो रही है। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के महासचिव अवलेश सिंह ने रविवार को बापू भवन टाउन हॉल में सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया।

बताया की यह सम्मेलन पूरे उत्तर प्रदेश में पार्टी को एक नई मजबूती देगा। पार्टी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में भी पूरे प्रदेश में दमखम के साथ चुनाव में अपनी सहभागिता करेगी। चुनाव के रूपरेखा क्या होगी यह समय आने पर पार्टी हाईकमान तय करेगा। भारतीय जनता पार्टी को रोकना ही मुख्य उद्देश्यहै। पार्टी प्रमुख इसमें रणनीति बनाएंगे।