Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

प्रभारी रहे अनुपस्थित, ध्वजारोहण करने को लेकर भिड़े दो चिकित्सक

-मामला सीएचसी खेजुरी का

-आपस में तु तु मै मै की आ गई थी स्थिति, कर्मियों ने किसी तरह किया बीचबचाव 

बलिया : आजादी के अमृत महोत्सव में ऐतिहासिक बागी जिले में दो पढ़े लिखे जिम्मेदार लोग ऐसा कलंकित कुकृत्य करेंगे यह परिकल्पना से बाहर थी। मामला स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेजुरी में घटी घटना का का है। राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर दो चिकित्सक ही आपस में भिड़ गए। दोनों राष्ट्रीय ध्वज फहराने की जिद कर रहे थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेजूरी के प्रांगण में भी अन्य स्थानों की तरह स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी थी। राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समय आया तो वहां बवाल की स्थिति आ गई। प्रभारी अनुपस्थित थे और झंडा फहराने को लेकर दो चिकित्सक आपस में भिड़ गए। इससे वहां उस समय अफरा-तफरी मच गई।  प्राप्त जानकारी के अनुसार ध्वजारोहण करने को लेकर डॉक्टर वरुण कुमार (मेडिकल अफसर) व डॉक्टर प्रशांत कुमार सिंह आरबीएसके (अटैचमेंट) के बीच आपस में कहासुनी हो गई।  हो हल्ला के कारण वहां माहौल असहज हो गया। दोनों ही झंडा फहराने की जिद में थे। किसी तरह कर्मचारियों द्वारा बीच-बचाव करने के उपरांत डॉ वरुण द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्रभारी अधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी उपस्थित नहीं रहे।

खेजुरी से हटाए गए दोनों, हो रही जांच : खेजुरी

डा. जयंत कुमार, सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जयंत कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने को लेकर हुआ विवाद निंदनीय है। दोनों चिकित्सकों को खेजुरी से हटा दिया गया है। मामले की जां हो रही है जांचोपरांत कार्रवाई होगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking