अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति ने नैक टीम संग की समीक्षा बैठक

शशिकांत ओझा 

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की नैक टीम संग कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने विश्वविद्यालय के सभागार में बैठक की। बैठक में राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल द्वारा राजभवन की बैठक में मिले निर्देश के अनुपालन को रणनीति बनाकर अमलीजामा पहनाने का निर्देश दिया।

 विश्वविद्यालय की नैक टीम गत दिनों राजभवन में राज्यपाल के नैक की सात क्राईटेरिया की प्रस्तुति दी थी। इस प्रस्तुति को राज्यपाल ने नाकाफी बताते हुए सभी समन्यवक को दिशा निर्देश दिया था। राज्यपाल ने कहा था कि अभी और इस दिशा में  सुव्यवस्थित कार्य करने की जरूरत है। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने इसी संदर्भ में विश्वविद्यालय सभागार में कुलाधिपति के निर्देश के अनुपालन में समीक्षा बैठक की । कुलपति ने कहा कि नैक के सभी क्राईटेरिया के समन्यवक राजभवन से मिले निर्देशों का अनुपालन करेंगे। इस दिशा में हमें अथक परिश्रम की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक आपस में समन्यव स्थापित करके अपने-अपने क्राईटेरिया की कमियों को यथाशीघ्र पूर्ण करेंगे। नैक भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता का आकलन करने हेतु एक स्वायत्त निकाय है। नैक विश्वविद्यालय एवं कालेज शिक्षा के मूल्यांकन के लिए पाठ्यक्रम, संकाय, बुनियादी ढाँचे, अनुसंधान और वित्तीय कल्याण आदि मापदंडों के आधार पर A++ से लेकर C तक के ग्रेड प्रदान करता है।

कुलपति  प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग की दिशा में सभी शिक्षको को निर्देशित किया कि  विश्वविद्यालय अपने नैक में जाने से पूर्व अपनी सभी तैयारियों को पूर्ण करने को प्रतिबद्ध है। सभी समन्यवक ने अपने-अपने सुझावों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आश्वसन दिया। इस मीटिंग मे बिन्दुवार   गहन  समीक्षा हुई और कुलपति द्वारा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।  इस अवसर पर शैक्षणिक निदेशक,डॉ.पुष्पा मिश्रा, डां संदीप यादव, डॉ.संजीव कुमार, डॉ.रूबी,डॉ. विजय शंकर पाण्डेय, डा. प्रमोद शंकर पाण्डेय आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।