अन्य खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में शोध कक्षाएं हुईं आरंभ

शशिकांत ओझा

बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 के पंजीकृत शोध छात्रों की प्री पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाएं गुरुवार को प्रारंभ हुईं। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसएल पाल ने किया।  

इस पाठ्यक्रम की अवधि 6 माह की होगी, जिसमें पहले 3 माह प्रथम प्रश्नपत्र की कक्षाएँ चलेंगी। सभी शोधार्थियों के लिए अनिवार्य प्रथम प्रश्नपत्र में शोध प्रविधि और सांख्यिकी की कक्षाएँ संचालित होंगी। इसके पश्चात अगले 3 माह तक शोधार्थी को अपने शोध विषय की कक्षाएँ करनी होंगी। इस पाठ्यक्रम में 25 विषयों के 214 शोधार्थी पंजीकृत हैं।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कुलसचिव एसएल पाल ने शोधार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की गरिमा उत्कृष्ट शोध से ही बढ़ेगी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सरिता पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. विनीत सिंह ने किया। इस अवसर पर डाॅ. पुष्पा मिश्रा, डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. अजय चौबे, डाॅ. अनुराधा राय, डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।