-जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय स्थापना दिवस
-समारोह के दूसरे दिन होगा अतिथियों का जमावड़ा, श्रीअन्न का फूड स्टाल भी
शशिकांत ओझा
बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का नौवाँ स्थापना दिवस परिसर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। समारोह के प्रथम दिवस परिसर के विभिन्न भवनों को रंगोली से सजाया गया। सायंकाल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार की शाम गीत-संगीत की मनोहारी धारा बही।
संगीत विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में काशी नाथ ठाकुर ने राम का गुणगान करिए, सुनीता ने रुनुक झुनुक पायल बाजे, अमरजीत सिंह ने मैं हवा हूँ, सूरज सिंह ने ए री सखी मंगल गावो री, अमृत ठाकुर ने बोल पिंजरे का तोता राम, नैन्सी शर्मा ने शिक्षा है जीवन में बहुत जरूरी, अनुराग शर्मा व साक्षी सिंह ने युगल गीत तथा जया शर्मा ने सामाजिक गीत प्रस्तुत किया। तबले पर संगत आशुतोष सिंह ने किया। निधि पाठक, शालिनी सिंह, कृति शर्मा ने भाव विभोर करने वाला नृत्य प्रस्तुत किया। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, कुलसचिव एसएल पाल, वित्त अधिकारी आनंद दूबे एवं शैक्षणिक निदेशक डाॅ. पुष्पा मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर तथा माँ सरस्वती, जननायक चन्द्रशेखर एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डाॅ. रजनी चौबे ने संचालन किया। इस अवसर पर डाॅ. अजय चौबे, डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. विनीत सिंह आदि परिसर के प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।