Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम

शशिकांत ओझा 

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में सोमवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके अंतर्गत कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता एवं मुख्य अतिथि प्रो. मंजू सिंह राज्य संपर्क अधिकारी एनएसएस ने अमृत कलश में पावन भूमि की मिट्टी भरी। 

इस मिट्टी को संस्कृति मंत्रालय को सौंपा जाएगा, जहाँ कि पूरे देश से इकट्ठा की गयी मिट्टी के साथ इसे मिलाकर एक किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में देश के प्रति प्रेम, सम्मान और गौरव का बोध जागेगा। कहा कि आत्मा की आवाज़ सब तक पहुंचती है और सामूहिक प्रयत्नों से ही नए समाज का निर्माण होता है। जननायक की धरती से कितने जननायक निकलेंगे यह समय बताएगा।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि संसाधनों की कमी भले ही हो हम लोगों में ऊर्जा बहुत है। काम में छोटा-बड़ा कुछ नहीं होता, उत्साह से काम होता है। विश्वविद्यालय का विकास किसी भी प्रकार हो, यही मेरा उद्देश्य है। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. पुष्पा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डाॅ. अजय चौबे, डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. विजय शंकर पाण्डेय, डाॅ. सरिता पाण्डेय आदि प्राध्यापक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking