-परिवार सहित सबके लिए खुशी
-पिता रहे विधायक, प्रदेश सरकार में मंत्री और सांसद तो पुत्री बनी पत्रकार
बलिया : आम तौर पर देखने को मिलता है कि किसी परिवार का सदस्य लोकतंत्र के जिस स्तंभ से जुड़ सेवा कर शोहरत पाता है तो उसके अन्य सदस्य उसी तरफ आकर्षित होते हैं। परंतु कभी कभी नजारा इतर भी हो जाता है। बलिया जिले में भी एक ऐसा नजारा देखने को मिला है। लोकतंत्र में विधायिका स्तंभ की सेवा कर देश भर में प्रतिष्ठा अर्जित करने वाले पूर्व सांसद भरत सिंह की पुत्री विजयालक्ष्मी उर्फ सुरभि सिंह ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को थाम देश और समाज की सेवा का निर्णय लिया है।
सुश्री विजया लक्ष्मी उर्फ सुरभि सिंह, पूर्व सांसद भरत सिंह की इकलौती पुत्री हैं l एशियन कालेज आफ जर्नलिज्म, चेन्नई से डिप्लोमा इन जर्नलिज्म में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पुरा किया है। सुरभि का तुरंत ही देश के प्रसिद्ध टीवी न्यूज ग्रुप ऑफ एजेंसिज् टाइम्स नाउ के लिए न्यूज रिपोर्टर के तौर पर इनका चयन हुआ है l विजया लक्ष्मी ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ सीएमएस कालेज से पूरा किया तत्पश्चात दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की l इसके अतिरिक्त जी न्यूज ग्रुप के चैनल में भी अतिरिक्त रिपोर्टर के तौर पर काम किया है I विजया अपना आदर्श अपने पिता भरत सिंह जी को मानतीं है I विजया लक्ष्मी की भविष्य के लिए योजना है कि एक सफल न्यूज रिपोर्टर के रूप में भारतीय राजनीति के सभी पहलुओं को वो भली भांति आम जनमानस तक पहुंचा सके।वो हमेशा से एक प्रसिद्ध न्यूज रिपोर्टर बनना चाहती थीं ताकि वो सन्तुलित लोकतंत्र और उनसे जुड़े संस्थाओं की कार्यपद्धति को देश के पिछड़े इलाकों तक पहुंचा सके। पिता के राजनीति में होने से बचपन से ही उनका जुड़ाव राजनीतिक घटनाक्रमों से अधिक रहा है। सुरभि की इस उपलब्धि पर उनके परिवार तथा परिवार से जुड़े हुए सभी लोग बहुत खुश है और भविष्य में एक बेहतरीन न्यूज रिपोर्टर के रूप में उभरकर देश और समाज के लिए कुछ अच्छा करने का ज़ज्बा बनाए रखने की मंगल कामना कर रहे हैं l