
-धार्मिक आयोजन
-चित्रगुप्त मंदिर कार्यकारिणी की बैठक चंद्रशेखर नगर में
-भगवान चित्रगुप्त मंदिर भृगु आश्रम में होगा भव्य आयोजन


शशिकांत ओझा
बलिया : चित्रगुप्त मंदिर सभा की कार्यकारिणी सभा एवं पदाधिकारी की एक आवश्यक बैठक उपाध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चंद्रशेखर नगर बलिया पर संपन्न हुईl

बैठक में मंदिर कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा अन्य गण मान्य सदस्यों उपस्थित रहे। बैठक के दौरान यह अवगत कराया गया कि इस वर्ष का कलम दवात का पूजा भैया दूज के दिन 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा। वर्तमान में मंदिर का मरम्मत एवं रंगाई पुताई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। हर वर्ष की भांति पूजा के दिन मंदिर को फूल मालाओं एवं विद्युत झालरों से सजाते हुए दोपहर में श्री चित्रगुप्त भगवान का सामूहिक कथा वाचन एवं सामूहिक हवन का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।। विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले को कायस्थ समाज के महत्वपूर्ण लोगों को कायस्थ शिरोमणि सम्मान एवं मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित किए जाने का निर्णय लिया गया है। पूजा के दिन श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर भृगु आश्रम में सभी को प्रसाद वितरण करते हुए हर वर्ष की बात सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन बाहर से आने वाले महिला एवं पुरुष कलाकारों द्वारा कराए जाने के निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से त्रिवेणी लाल, अभिषेक मेहता, नागेंद्र श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव , प्रशांत श्रीवस्तव, विनोद श्रीवास्तव सचिव , राजेश श्रीवास्तव , प्राचार्य एवं अन्य सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहे हैं। हर्ष श्रीवास्तव द्वारा बैठक में आने वाले सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को बैठक में समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई।





