

-संगठनात्मक तैनाती
-बैरिया विधानसभा क्षेत्र के शैलेश सिंह को प्रदेश अध्यक्ष ने बनाया जिला सचिव

शशिकांत ओझा
बलिया : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने अपने पत्र 13 दिसम्बर 23 द्वारा पार्टी के कद्दावर नेता बांसडीहरोड इलाके के बभनौली निवासी सुशील कुमार पांडेय ‘कान्हजी’ को पार्टी का मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता मनोनीत किया है। ज्ञात हो कि कान्हजी वर्तमान में सपा के जिला उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर रहे हैं।


उल्लेखनीय है कि सुशील कुमार पांडेय कान्हजी टीडी कालेज छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं। इसके साथ ही वे प्रदेश स्तर के शिक्षक नेता भी हैं। स्थापना काल से ही समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं।


कान्हजी ने पूर्व में भी सपा के जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभाई है। वहीं, नरेश उत्तम पटेल द्वारा सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव को भेजे पत्र में सुशील कुमार पाण्डेय के अलावा बिननहा निवासी बच्चालाल फौजी को जिला उपाध्यक्ष व करन छपरा निवासी शैलेश सिंह को जिला सचिव के रूप में नामित किया गया है।
