बलिया : उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 28 से 30 जून तक मेरठ के आयोजित है। प्रतियोगिता में सहभाग करने के लिए बलिया की टीम का चयन हो गया है। टीम मेरठ के लिए रवाना होगी।

अग्रवाल धर्मशाला विजय सिनेमा रोड बलिया मेँ जनपद के विभिन्न स्कूलों सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया, सेक्रेड हार्ट स्कूल सहरसपाली, द होराइजन स्कूल गड़वार, राजश्री पब्लिक स्कूल नगवां, सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा, वूल्फ कराटे अकेडमी, तथा बलिया कराटे एकेडमी अग्रवाल धर्मशाला बलिया के बालक बालिकाओं ने इस ट्रायल में प्रतिभाग किया। जिसमे चयनित हुए खिलाड़ी कराटे एसोसिएशन बलिया के बैनर तले प्रतिभाग करेंगे। जो खिलाड़ी अपने आयु एवं भार वर्ग मेँ चयनित हुए है।


खिलाड़ियों के चयनित होने पर कराटे एसोसिएशन बलिया के चेयरमेन डा.अरुण सिंह गामा निदेशक सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया, अध्यक्ष डा. अभिनव नाथ तिवारी प्रबंध निदेशक सेंट जेवियर्स स्कूल बलिया, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटेल, तथा बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन के संरक्षक शिला मिश्रा प्रिंसिपल सेंट जेवियर्स स्कूल बेल्थरारोड, हर्ष श्रीवास्तव निदेशक आरके मिशन स्कूल ने इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस टीम के कोच कमल यादव, सुशील उपाध्याय होंगे। टीम मैनेजर सुमित पाठक होंगे। इसकी जानकारी कराटे एसोसिएशन बलिया के महासचिव सेंसई एल बी रावत ने दी है। बताया की जो खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतेंगे वो सितंबर में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चयनित खिलाड़ियों की सूची
इरफ़ानअली, आदित्य वर्मा, विनायक कुमार, अमृत प्रभात रंजन, आरुषि गौतम, पलक गुप्ता, जिज्ञासा सिंह, प्रतुषा चतुर्वेदी, भूमि गुप्ता, शाहिल, अस्मित पटेल, वैभव गुप्ता, दिव्यमणि मिश्रा, मुहम्मद जाहिद, अनन्य पाण्डेय, शीरल खां, श्रीया गुप्ता, बेबी राय, हनी सोनी, आदर्श तिवारी, करन भारती, अमन गुप्ता, नीरज कुशवाहा, अखिलेश वर्मा, अंकित शर्मा अपने अपने आयच भारवर्ग में चयनित हुए।