Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बलिया की करिश्मा वार्ष्णेव मंडल की बालिका क्रिकेट टीम चयनकर्ताओं में

-मंडलीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता

-श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की अंगूठी में एक और नगीना

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल आजमगढ़ ने वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए मंडल आजमगढ़ की टीम चयन करने के लाए चयनकर्ताओं के नाम का एलान कर दिया है। जिले के टीकादेवरी नगपुरा की व्यायाम शिक्षिक करिष्मा वार्ष्णेव का नाम महिला क्रिकेट टीम चयनकर्ताओं की सूची में है। करिश्मा आजमगढ़ के दो और चयनकर्ताओं के सुखदेव पहलवान स्टेडियम आजमगढ़ में 24 सितंबर को मंडल की महिला क्रिकेट टीम का चयन करेंगी।

संयुक्त शिक्षा निदेशक ने आजमगढ़ मंडल के तीनों जनपदों बलिया, मऊ, आजमगढ़ के जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराते हुए लिखा है कि सत्र 2024-25 की खेल प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई है। आजमगढ़ मंडल की टीमों को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए टीम का चयन होना है। इसके लिए चयनकर्ताओं की सूची जारी है। सभी चयनकर्ताओं निर्धारित तिथि और स्थान पर उपस्थित होकर निष्ठापूर्वक टीम का चयन करें। चेतावनी भी दी है कि इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी। क्रिकेट 17, 19 वर्षीय बालिका क्रिकेट टीम के लिए चयनित तीन चयनकर्ताओं में एक बलिया की करिश्मा वार्ष्णेव हैं। करिश्मा श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की अध्यापक ही। करिश्मा के साथ आजमगढ़ के रवि यादव और अमिता मिश्र हैं। चयनकर्ताओं की सूची में शामिल हो करिश्मा ने निश्चित ही श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की अंगूठी में एक नगीना जड़ा है। करिश्मा वार्ष्णेव ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय बलिया के जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह और अपने अभिभावक स्वरूप दिनेश प्रसाद (क्रीड़ा सचिव) को दिया है। करिश्मा ने धन्यवाद अपने प्रबंधक राकेश सिंह  को भी दिया है।

सभी खेलों के चयनकर्ताओं में बलिया की सहभागिता

संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल आजमगढ़ ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में आजमगढ़ मंडल की टीम की सहभागिता के लाए टीमों के चयनकर्ताओं की सूची जारी की है। जारी सूची की सभी खेलों के चयनकर्ताओं में बलिया है। नेहरु हाकी में अमित कुमार, बैटमिंटन में आशीफ अली, फुटबॉल में अरविंद कुमार, कबड़्डी में अनूप राय, बास्केटबाल में राजे सिंह, कुस्ती में प्रवीण यादव, हैंडबॉल में जितेंद्र गोड़, ताईक्वांडो में अरुणेंद्र सिंह, हाकी में अमित कुमार, वालीबाल में नीरज राय, क्रिकेट बालिका करिश्मा वार्ष्णेव, क्रिकेट 14 व 17 वर्ष में अजीत सिंह, क्रिकेट 19 वर्ष में गोविंद पाठक, खोखो में विनोद सिंह, एथलेटिक्स में मनोज पाल बतौर चयनकर्ता हैं।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking