Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

रजत जयंती वर्ष पर ‘नंदी बम सेवा’ शिव भक्तों को कराएगी निशुल्क कांवर यात्रा

-हर हर महादेव  बोलबम

-बलिया नगर से सटे सनबीम स्कूल वाले गांव अगरसंडा से शुरू होगी यह धार्मिक यात्रा

-पिछले 25 वर्षों से ‘नंदी बम सेवा देवघर में सेवा संकल्प शिविर लगा एक महीने पूरे मनोयोग से करती है श्रद्धालु कांवरियां जनों की सेवा

बलिया : बाबा वैद्यनाथ जी  की परम कृपा से “नंदी बम सेवा” अगरसन्डा, भृगु क्षेत्र बलिया (उत्तर प्रदेश) अपनी कांवर यात्रा और देवघर में कांवरियां संकल्प सेवा शिविर का रजत जयंती वर्ष इस वर्ष मनाने जा रहा है। संस्था के सेवा कार्य का 25वां वर्ष है। रजत जयंती वर्ष पर नंदी बम सेवा अपने जिले बलिया के शिवभक्तों को निशुल्क कांवर यात्रा कराएगा। यात्रा नगर से सटे सनबीम स्कूल वाले गांव अगरसंडा से 10 जुलाई को प्रारंभ होगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

नंदी बम सेवा प्रबंध समिति के मुताबिक नंदी बम सेवा संकल्प शिविर के कार्यक्रम निम्नवत है। कांवर यात्रा 10 जुलाई रविवार को शिव मंदिर अगरसंडा बलिया से प्रारंभ होगी। जल यात्रा 11 जुलाई सोमवार को श्री बाबा अजगैबीनाथ जी सुल्तान गंज बिहार से प्रारंभ होगी। शिविर पूजन 14 जुलाई गुरुवार को नन्दी बम सेवा शिविर, खिजुरिया ,भूत बंगला देवघर, झारखंड में होगा। रजत जयंती वर्ष कांवर यात्रा महोत्सव 16 जूलाई  शनिवार को नन्दी बम सेवा शिविर, खिजुरिया, भूतबंगला, देवघर में होगा। सेवा शिविर का विश्राम (समापन) 11अगस्त रक्षाबंधन के दिन होगा। संकल्प सेवा शिविर और यात्रा के लिए नंदी बम सेवा समिति ने श्रद्धालु जनों को आमंत्रित किया है।

सेवा शिविर में शिवभक्तों के लिए उपलब्ध सेवाएं

-भोजन प्रसाद सेवा-पेय जल सेवा-नीबू चाय सेवा-शर्बत सेवा-फलाहार सेवा-गर्म जल सेवा-मोबाइल चार्ज़िंग सेवा-वाई फाई सेवा-चिकित्सा सेवा-एक्यूप्रेशर सेवा और फेस मास्क सेवा 

नंदी बम सेवा  का यह है मूल उद्देश्य

नंदी बम सेवा अपने निम्न उद्देश्यों को लेकर काम करता है। मूल उद्देश्य इसी प्रकार हैं। यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं में देश भक्ति की भावना का संचार करना। हर प्रकार के नशे से कॉवर यात्रा को मुक्त करना। जिससे धार्मिक यात्रा को नशा मुक्त एवं पवित्र बनाया जा सकें। यात्रा पथ में बज रहे अश्लील द्विअर्थी गीत व अश्लील नृत्य को बंद करना, जिससे यात्रा की पवित्रता व गरिमा की रक्षा हो सके। कांवरिया पथ एवं पूरे मेले क्षेत्र की साफ सफाई हेतु कांवरिया बम एवं जनसाधारण को जागरूक करना संस्था का उद्देश्य है। आग्रह जनमानस से किया गया है कि नंदी बम सेवा, अगरसन्डा,भृगुक्षेत्र बलिया द्वारा संचालित होने वाले नंदी बम सेवा संकल्प शिविर में सम्मलित होकर संस्था के उद्देश्यों को पूर्ण करने में सहभागी बने।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking