-ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता
-सागरपाली गौरी भइया ग्रामीण स्टेडियम में आयोजन
-खंड शिक्षा अधिकारी सोहांव लालजी रहे मुख्य अतिथि
शशिकांत ओझा
बलिया : गौरी भइया ग्रामीण स्टेडियम में सोमवार को परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने अपनी खेल क्षमता का जौहर पूरे योग से दिखाया। बच्चों की क्षमता और ललक देख लग रहा था कि निश्चित ही यही बच्चे भविष्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। मौका था शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का और आयोजन के मुख्य अतिथि थे सोहांव के खंड शिक्षा अधिकारी लालजी। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया। न्याय पंचायत करनई प्रतियोगिता की ओवर आल विजेता रही।
गौरी भइया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन में पूरे ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। आयोजन में ब्लाक भर शिक्षकों ने भी अपनी सहभागिता और योगदान किया।
हनुमानगंज के खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्र का भी स्नेह सभी को मिला। आयोजन में ओमप्रकाश तिवारी, अजीत कुमार पाठक, तेजबहादुर पांडेय, अशोक कुमार सिंह, रवि कुमार यादव, अमित मिश्रा, दिलीप प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, अखिलेश सिंह “प्रवक्ता”, खुर्शीद अहमद , जुबेर अहमद, मंदाकिनी दिवेद्वी, अन्नू सिंह, अमृत सिंह, श्यामसुंदर तिवारी, वकील अहमद, सपना चौधरी, सोनी शुक्ला, अनामिका सिंह, सेतनाथ सिंह, अंजली तोमर, वसुंधरा राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिनके सहयोग से प्रतियोगिता संपन्न हुई। संचालन प्रदीप कुमार यादव ने किया।