
-जनपदीय विद्यालयी प्रतियोगिता
-तैयार हुई बलिया जनपद की टीम, मंडलीय ट्रायल में करेगी सहभागिता

शशिकांत ओझा
बलिया : जनपदीय विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता बुधवार को स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बलिया, तहसीली स्कूल में सम्पन्न हुई। खिलाड़ियों में प्रदर्शन के आधार पर जनपदीय टीम का चयन हुआ। हार्दिक जनपदीय प्रतियोगिता के विजेता घोषित हुए। पुरस्कार वितरण खण्ड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज और प्रधानाध्यापिका चमन ने किया।

चयनित जनपदीय टीम में हार्दिक सिंह, रवि कुमार गुप्त, राहुल माली, रौनक गुप्ता और अभिनंदन चौहान ने स्थान बनाया। सभी विजेता खिलाड़ी चार सितम्बर को मण्डलीय चेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर जनपदीय सचिव दिनेश प्रसाद, नीतू सिंह, जुबेर अहमद, श्याम सुन्दर तिवारी, अनूप राय, प्रवेन्द्र यादव ने प्रतियोगिता आयोजन में सहयोग प्रदान किया।