रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : नगर पंचायत बांसडीह के वार्ड संख्या पांच निवासी एक महिला की शुक्रवार सुबह कुंए में गिरने से मौत हो गयी। महिला के मौत की चर्चा पूरे दिन नगर में होती रही।
जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड नं 5 निवासी निर्मला देवी पत्नी राजनारायण शर्मा का शव शुक्रवार की सुबह घर के पास ही संदिग्ध परिस्थितियों में कुँए में उतराया मिला। परिजनों के अनुसार निर्मला देवी की मानसिक हालात ठीक नहीं थी उनका इलाज चल रहा था। चिकित्सकों की सलाह पर रोज की भांति टहलने गयी थी सुबह सात बजे तक वापस नहीं आने पर काफ़ी खोजबीन की गई। निर्मला देवी का कहीं कोई पता नहीं चला। सुबह सात बजे के करीब उनके पति राजनरायन शर्मा घर के सामने बने कुंए पर फूल तोड़ने के लिए गये तो एकाएक उनकी नज़र कुंए में गिरी निर्मला पर पड़ी और वो बदहवास होकर चीखने चिल्लाने लगे।
आनन फानन में आसपास के लोगों ने कुंए से निर्मला को निकाला तब तक निर्मला की मृत्यु हो चुकी थी। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली चले आये। कोतवाल राजीव मिश्र ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।