-लोकसभा चुनाव 2024
-बलिया लोकसभा में मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) के निवासी हैं उम्मीदवार
-गाजीपुर जिले वाली दो विधानसभा क्षेत्रों में मिल रहा स्थानीय होने का लाभ
शशिकांत ओझा
बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 72 बलिया में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लल्लन सिंह यादव का क्षेत्र में चुनावी ग्राफ धीरे धीरे बढने लगा है। लल्लन सिंह यादव लोकसभा की विधानसभा मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) के मूल निवासी हैं और उन्हें गाजीपुर जनपद की दो विधानसभाओं जहुराबाद और मुहम्मदाबाद में इसका लाभ मिल रहा है।
बहुजन समाज पार्टी ने बलिया लोकसभा क्षेत्र से मुहम्मदाबाद विधानसभा निवासी पूर्व सैनिक लल्लन सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। जब बसपा उम्मीदवारों की सूची जारी हुई और उसमें लल्लन सिंह यादव का नाम बलिया से दिखा तो लोगों को आश्चर्य जैसा लगा। चर्चा हुई कि एकदम नया व्यक्ति चुनाव में कैसे बसपा से टिकट पाया। लल्लन सिंह यादव जब क्षेत्र में भ्रमण करने लगे और लोग उनके बारे में धीरे-धीरे जानने लगे तो लोकसभा क्षेत्र में उनका भी ग्राफ बढ़ने लगा है। भारतीय सेना को अपना समय देने वाले लल्लन सिंह यादव पिछले चुनाव में भी टिकट मांग रहे थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। इस बार बलिया लोकसभा क्षेत्र से उन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बलिया लोकसभा क्षेत्र की दो विधानसभा जहुराबाद और मुहम्मदाबाद गाजीपुर जिले में है और लल्लन सिंह मुहम्मदाबाद के ही रहने वाले हैं। इस कारण उन्हें दो विधानसभाओं में अपार समर्थन मिल रहा है। बलिया जिले की बलिया नगर, फेफना और बैरिया विधानसभा में भी बसपा कैडर और लोग धीरे-धीरे एकत्रित हो रहे हैं। ऐसे में अब लगने लगा है कि लल्लन सिंह यादव बलिया लोकसभा सीट की लड़ाई एकदम से त्रिकोणीय कर देंगे।