
बलिया : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में जनपद में बाढ़ की स्थिति एवं सूखा के कारण किसानों के बदहाली के तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु आग्रह किया है।

राम गोविन्द चौधरी ने दो अलग-अलग पत्र लिखा। जिसमें जनपद के घाघरा नदी से हो रहे कटान पर पत्र में कहा है कि जनपद के बांसडीह ब्लॉक अन्तर्गत चांदपुर पुरानी बस्ती, चितबिसाव कला,रामपुर नंबरी आदि गाँवो की स्थिति चिंताजनक है साथ ही मनियर ब्लॉक के सुल्तानपुर,मलाही चक्क, और कोटवा ग्राम सभा का अस्तित्व खतरे में है उसे तत्काल बचाया आवश्यक है। पूर्व मंत्री ने अपने पत्र में जनपद में सूखा की भयावह स्थिति के तरफ मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि मेरे गृह जनपद बलिया के किसान बिल्कुल असहाय और मजबूर हो गए हैं। किसी तरह से अपने धान के फसल की रोपाई तो किए थे लेकिन वर्षा न होने के कारण वह फसल बिल्कुल बर्बाद हो गई है। जिससे किसान हताश और परेशान हैं। ऐसे में बलिया जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करके किसानों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना जनहित में आवश्यक है।
