Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

एशियाई प्रतियोगिता के लिए भारतीय महिला वालीबाल टीम पहुंची थाईलैंड

-वालीबाल प्रतियोगिता

-राजस्थान की कविता बनीं भारतीय टीम की कप्तान, यूपी से कोई नहीं

बलिया : एशियाई वालीबाल महासंघ के तत्वावधान में 06 से 13 जून तक नाखुन पठोम, थाईलैंड में आयोजित एशियाई महिला अन्डर 18 चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय टीम थाईलैंड पहुंच गई है। भारतीय टीम की कमान राजस्थान की कविता को मिली है। दुर्भाग्य है कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश से एक भी खिलाड़ी टीम में नहीं है।

भारतीय वालीबाल महासंघ (वीएफआई) के निर्देशन‌ में ओडिशा वालीबाल एसोसिएशन ने भारतीय महिला अंडर-18 वॉलीबाल टीम का चयन 22 अप्रैल से बीजू पटनायक इनडोर स्टेडियम, परिसर-13, केआईटी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में किया। तदोपरांत आयोजित प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।  चयनित टीम 04 जून को टीम कोलकाता के माध्यम से भुवनेश्वर से थाईलैण्ड जाने के लिए रवाना हो गई है। जहां भारतीय टीम 14वीं  एशियाई महिला U18 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में थाईलैंड में भाग लेगी। प्रो. (डॉ.) अच्युत समांता सांसद एवं अध्यक्ष, वालीबाल फेडरेशन आफ इंडिया तथा संस्थापक, कीट एंड किस विश्वविद्यालय ने चयन परीक्षण तथा प्रशिक्षण शिविर के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रकार की सहायता प्रदान की तथा एशियाई वालीबाल चैंपियनशिप के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। प्रो. (डॉ.) अच्युत समांता ने भारतीय महिलाओं की टीम की घोषणा की तथा टीम के सभी खिलाड़ियों तथा अधिकारियों को किट प्रदान की । 

भारतीय दल निम्नवत है –

1 कविता (कप्तान) राजस्थान, 2. खेनवार रक्षाबनाम महाराष्ट्र, 3 मित्रा राजनंदानी-पश्चिम बंगाल, 4 राठी तनु-हरियाणा, 5 मोहंता लाशियामई-ओडिशा, 6 आरसु विष्णुश्री-तमिलनाडु, 7 घोष लीशा-पश्चिम बंगाल, 8 ग्राम स्वैतिका-तमिलनाडु, 9 शिंदे वेदिका – महाराष्ट्र, 10 अंजना वि-केरल, 11 बाला बिदिशा-पश्चिम बंगाल, 12 के. शांता कुमारी (एल)-तेलंगाना

————————–

मैनेजर-जयसम्मा मूथेडोम, मुख्य प्रशिक्षक- विरल शाह, सहायक प्रशिक्षक – विश्वजीत घोष, सहायक प्रशिक्षक – लोतक बिन्दू दास, फिजियोथैरेपिस्ट -डॉ अमरीन हयात

Advertisement

7489697916 for Ad Booking