Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सबके सहयोग से सफल हुआ चंद्रशेखर हाफ मैराथन

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

-राष्ट्र नायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति ने परिवहन मंत्री व जिला प्रशासन का जताया आभार

शशिकांत ओझा

बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृति में बुधवार को आयोजित पंचम हाफ मैराथन की सफलता पर आयोजन समिति ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

समिति ने कहा कि उन सभी का आभार है जिनकी किसी न किसी प्रकार की भूमिका 21 किलोमीटर के हाफ मैराथन में थी। समिति के सचिव उपेंद्र सिंह ने कहा कि जिले की मिट्टी में पैदा हुए चंद्रशेखर जी देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे और उसके बाद आजीवन अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनके विशाल व्यक्तित्व के अनुरूप मैराथन का आयोजन कराना हर साल चुनौती रहती है, लेकिन जिले के लोगों द्वारा मिले सहयोग से यह विशाल आयोजन सकुशल हो पाता है।

उन्होंने कहा कि हाफ मैराथन के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व सांसद नीरज शेखर ने अगली बार से मैराथन को प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कराए जाने की घोषणा की है। इसके लिए उनका विशेष तौर पर हम आभार व्यक्त करते हैं। वहीं, हाफ मैराथन के पचखोरा से बलिया वीर लोरिक स्टेडियम के 21 किलोमीटर के रास्ते में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी धन्यवाद के पात्र हैं।

उपेंद्र सिंह कहा कि मैराथन के रास्ते भर में जितने भी गांव हैं, सभी गांवों के लोगों ने देश-विदेश से आए धावकों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की और अन्य कई प्रकार से सहयोग किया। जिससे धावक अच्छा अनुभव लेकर गए हैं। इसके लिए मैराथन के रास्ते में आने वाले सभी गांवों के लोगों का भी राष्ट्र नायक चंद्रशेखर मैराथन समिति अपनी ओर से धन्यवाद व्यक्त करती है। ऐसे सभी लोगों के सहयोग से मिली ऊर्जा अगली बार के हाफ मैराथन को और भी भव्य बनाने में सहयोग करेगी। 

Advertisement


7489697916 for Ad Booking