Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

पांच महीने बाद फिर चर्चा में आया युवा छात्र नेता मनन दुबे मौत का मामला

-पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

-हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 14 जनवरी को हो गयी थी मौत

-सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके घर पहुंच दिए थे श्रद्धांजलि

शशिकांत ओझा

बलिया : फेफना थाना के निधरिया गांव में पांच माह पहले विद्युत स्पर्शाघात से मृत टीडी कालेज बलिया के पूर्व महामंत्री रहे सपा के युवा नेता मनीष दुबे मनन की मौत का मामला एक बार चर्चा में आ गया है। मृतक के पिता ने बिजली विभाग पर पुत्र के मौत का मुकदमा दर्ज कर दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मृतक के आकर श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं और परिजनों को तीन लाख की मदद भी पार्टी से दिला चुके हैं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

पिछले 14 जनवरी को छात्र नेता मनन दूबे की एचटी तार के चपेट में आने से हुई मौत का प्रकरण फिर से चर्चा में आ गया है। मृत छात्र नेता मनन दूबे के पिता ने अपने पुत्र की मौत के लिये पड़ोसी, बिजली विभाग के जेई, लाइन मैन और ठेकेदार की साजिश को कसूरवार ठहराया है। यह आरोप मनन दूबे के पिता ने कोर्ट में लगाकर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का कोर्ट से आदेश हासिल कर मुकदमा दर्ज कराया है। रमेश दूबे ने कहा है कि मकान के छज्जे से सटकर एचटी लाइन खींचने के कारण छात्रनेता मनन दुबे की मौत हुई है। उन्होंने कोर्ट में आवेदन देकर जेई मनोज वर्मा, लाइनमैन संतोष राय, ठेकेदार ईश्वर दयाल पाण्डेय और पड़ोसी बृजमोहन उपाध्याय पर बिना विधि के मकान से सटकर लाइन खींचने के कारण मनन की मौत का आरोप लगाया है।

कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

निधरिया निवासी रमेश दूबे ने कोर्ट में दिये गये आवेदन में आरोप लगाया कि मेरे मकान के पश्चिम गलीनुमा रास्ता है। उस रास्ते के पश्चिम बृजमोहन उपाध्याय का मकान है। मकान के ऊपर से विद्युत विभाग का 11 केवी का तार जाता था, जो तार मेरे मकान के छत से करीब 11 फीट दूर था। बिजली के तार को मेरे पड़ोसी बृजमोहन उपाध्याय ने जेई मनोज वर्मा, लाइनमैन संतोष राय व ठेकेदार ईश्वर दयाल पांडेय निवासी बसंतपुर से षडयंत्र व साजिश के तहत मेरे छज्जे से सटकर खिंचवाया दिया। ठेकेदार ईश्वर दयाल पाण्डेय ने पड़ोसी के मकान के ऊपर से जा रहे 11 केवी के तार और पोल बिना किसी विधिक प्रक्रिया के हटाकर घर के करीब छज्जा के पास कर दिया।

इसके कारण बीते 14 जनवरी को छत पर एचटी करंट की चपेट में आने से मेरे बेटे मनन दुबे की मौत हो गई। आरोपियों ने षड़यंत्र कर तार का स्थानांतरण हत्या करने की नियत से किया था। फेफना थाना प्रभारी राकेश रोहन ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking