-स्वास्थ्य विभाग पहल
-फाइलेरिया प्रभावित अंगों की देखभाल के प्रति किया जागरूक
-सहयोगी संस्थाओं ने निभाई अपनी महत्वपूर्ण भूमिका
शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद में बुधवार को दुबहड़ ब्लॉक के अंतर्गत फुलवरिया ग्राम के शिव मंदिर परिसर में जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प आयोजित कर 49 फाइलेरिया रोगियों को फाइलेरिया प्रभावित अंगो की रुग्णता प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें एमएमडीपी किट भी प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर जनित रोग है। यह मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इसे लिम्फोडिमा (हाथी पांव) भी कहा जाता है। यह न सिर्फ व्यक्ति को दिव्यांग बना देता है बल्कि इस वजह से मरीज की मानसिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर के आस-पास व अंदर साफ – सफाई रखें, पानी जमा न होने दें और समय-समय पर रुके हुए पानी में कीटनाशक, जला हुआ मोबिल आयल, डीजल का छिड़काव करते रहें।
इस अवसर पर वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक ताज मोहम्मद, पाथ संस्था के आरएनटीडीओ डॉ अबू कलीम, जिला समन्वयक वेद प्रकाश सिंह, ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक रेनू भारती, आशा संगिनी कृष्णा राय, आशा कार्यकर्ता,आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।