उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

जुमे के दिन विद्युत करंट से युवक की मौत

बलिया : भीमपुरा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव में जुमे के दिन (शुक्रवार को) टुल्लू पंप में उतरे करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक के निधन से उसके घर कोहराम मचा हुआ है। 

गजियापुर गांव निवासी इरफान अहमद (26) पुत्र शमशुद्दीन अहमद दरवाजे पर हैंडपाइप पर स्नान कर रहा था। स्नान करते समय टुल्लू पंप में उतरे करंट की चपेट मे आने से वह वहीं अचेत हो गया। उसी समय उसके पिता भैंस चराकर वापस घर आये और नल की तरफ गये तो देखा कि नल के पास इरफान गिरा पड़ा है। यह देख शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में निजी वाहन से नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।