
-हृदय विदारक घटना
-गड़वार थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव का निवासी है मृतक चालक


ब्रजेश दुबे
गड़वार (बलिया) :बलिया-गड़वार मुख्य मार्ग पर फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव के समीप करेंट की चपेट में आने से कोरियर वाहन चालक क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी विनय कुमार पांडेय (35) पुत्र श्रीप्रकाश पांडेय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।



दामोदरपुर निवासी विनय पांडेय कंटेनर चलाते थे। सोमवार की शाम को ये कंटेनर गड़वार पेट्रोल पंप पर खड़ी कर अपने गांव चले गए। मंगलवार की सुबह पेट्रोल पंप से कंटेनर लेकर बलिया की तरफ जा रहे थे। अभी मिड्ढा गांव के समीप वाहन पहुंचा था कि मार्ग के किनारे से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत तार से वाहन सट गया। उस समय तार में विद्युत प्रवाहित हो रही थी जिससे पूरे कंटेनर में करेंट आ गया। मौके पर ही करेंट की चपेट में आने से विनय की मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फेफना पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को 17वर्ष का एक पुत्र व 14 वर्ष की एक पुत्री हैं। कंटेनर चला कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।