

-निकाय चुनाव 2023
-समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया उम्मीदवारों की कुछ सूची

शशिकांत ओझा
बलिया : नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। टिकट के लिए दर्जन भर उम्मीदवारों ने पार्टी में आवेदन किया था।



समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमंत्री) के निर्देश के क्रम में कुछ उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। सूची में पहला क्रमांक नगर पालिका परिषद बलिया का है जिसमें उम्मीदवार के नाम वाले कालम में लक्ष्मण गुप्ता का नाम लिखा है। सनद रहे लक्ष्मण गुप्ता एक बार स्वयं और एक बार अपनी भाभी को चेयरमैन बना चुके हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नारद राय जब सपा छोड़ बसपा से विधानसभा का चुनाव लड़े थे तो लक्ष्मण गुप्ता समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतर नारद राय से अधिक मत हासिल किया था।


हालांकि यह चुनाव भाजपा के आनंद स्वरूप शुक्ल जीते थे। नगर पालिका बलिया से टिकट मांगने वालों की लंबी कतार थी। टिकट मांगने वालों में पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय, वरिष्ठ नेता शशिकांत चतुर्वेदी, युवा नेता निषिध श्रीवास्तव नीशू, राघव सिंह, पूर्णिमा गुप्ता, सुनील सराफ सहित कुल दर्जन भर के करीब लोग थे। देखना है कि पार्टी का कौन सा नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय का स्वागत कर घोषित उम्मीदवार के साथ जुटता है और कौन मैदान में अपने पराक्रम का प्रदर्शन करता है।
