-विडंबना
-उजियार जेटी पर नहीं बक्सर रामरेखा घाट पर रुका क्रुज
शशिकांत ओझा
बलिया : देश के सबसे बड़े जल मार्ग वाराणसी डिब्रूगढ़ पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रवाना किया गया वातानुकूलित क्रुज गंगा विलास रथ शनिवार को उजियार और आसपास के लोगों को निराश कर गया। क्रुज उजियार जेटी पर रुकने के बजाय बक्सर रामरेखा घाट पर रुका।
जल परिवहन के उद्देश्य से उजियार गंगा घाट पर बने जेटी पर जलपोत के नहीं आने से लोगों में बड़ी निराशा है। सभी जलपोत बक्सर रामरेखा घाट पर रुक रहे हैं। सनद रहे 11 नवंबर को क्रूज एवं जलपोत के ठहराव के लिए जेट्टी का लोकार्पण सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किया था। सात जनवरी को जब गंगा विलास क्रूज वाराणसी जा रहा था तब बक्सर के रामरेखा घाट पर रूका तो उजियार घाट के लोगों को मायूस होना पड़ा। लोगों को शनिवार को भी फिर निराशा हाथ लगी जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 13 जनवरी को वाराणसी में हरी झंडी दिखाकर वातानूकुलित गंगा विलास क्रूज को डिब्रूगढ़ के लिए रवाना किए और शनिवार को गंगा विलास क्रूज पौने पांच बजे फिर बक्सर के रामरेखा घाट पर ही आकर रूका।
उजियार गंगा तट पर पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोग घंटों से क्रूज का इंतजार कर रहे थे और क्रूज उजियार घाट के ठीक सामने बक्सर के रामरेखा घाट पर खड़ा हो गया। इसको लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई। गंगा विलास क्रूज की सुरक्षा के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के अलावा सीओ सदर अशोक कुमार मिश्र थाना प्रभारी पन्नेलाल कोरंटाडीह चौंकी इंचार्ज मंतोष सिंह ग्राम सचिव अमित आनंद, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार तिवारी, फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी खड़ी रही। साथ ही ग्रामीण भी घाट पर मौजूद रहे ।