

-नगर पंचायत चितबड़ागांव
-सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त नामांकन में उम्मीदवार के साथ थहे मौजूद
-पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी का भी भरपूर स्नेह मिला उम्मीदवार को


शशिकांत ओझा
बलिया : नामांकन के आखिरी दिन नगर पंचायत चितबड़ागांव चेयरमैन पद के भाजपा के उम्मीदवार अमरजीत सिंह ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय भारतीय जनता पार्टी ने अपना दमखम दिखाया। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त नामांकन में उम्मीदवार के साथ रहे। पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी का भी भरपूर आशीर्वाद उन्हें मिला।


भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमरजीत सिंह निर्धारित स्थान से पूजा अर्चना के बाथ नामांकन के लिए चितबड़ागांव कार्यालय से रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम रहा। माडल तहसील में नामांकन के समय भी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त उनके साथ मौजूद रहे। पूर्व मंत्री उपेंन्द्र तिवारी का भी उन्हें इस दौरान भरपूर आशीर्वाद स्नेह मिला।नामांकन के समय उम्मीदवार अमरजीत सिंह ने प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू का भी आशीर्वाद लिया। इस समय सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे। उम्मीदवार ने बताया कि सरकार के विकास रथ को चितबड़ागांव में धरातर पर लाकर नगर को माडल नगर बनाने की योजना है। जनता का आशीर्वाद मिला तो चितबड़ागांव को धरातल पर आदर्श नगर पंचायत बनाया जाएगा।

