Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक नीरज राय को मिली एक बहुत बड़ी उपलब्धि

-मेहनत का फल
-उत्तर प्रदेश यूथ वालीबाल टीम के बनाए गए मैनेजर, उत्तराखंड में है आयोजन

बलिया.: भारतीय वाॅलीबाल महासंघ के तत्वावधान में रुद्रपुर (उत्तराखंड) में 11 से 16 अप्रैल तक आयोजित ’23वीं राष्ट्रीय यूथ वाॅलीबाल चैम्पियनशिप’ में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश यूथ पुरूष टीम के मैनेजर की भूमिका में जनपद के नीरज राय को नामित किया गया है। नीरज जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन बलिया की तदर्थ समिति के सदस्य तथा बेसिक शिक्षा परिषद में प्रधानाध्यापक के पद पर सेवारत हैं।

उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने नीरज राय को नामित किये जाने की सूचना दी। विदित हो कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के समन्वय से ‘उत्तर प्रदेश यूथ पुरूष एवं महिला वाॅलीबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 1 से 10 अप्रैल तक स्पोर्ट्स स्टेडियम पीलीभीत में संचालित हो रहा है, जहां से चयनित वाॅलीबाल टीम 10 अप्रैल को रुद्रपुर के लिए प्रस्थान करेगी। नीरज राय को मैनेजर नामित किये जाने पर जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के प्रति आभार जताया है। नीरज की उपलब्धि पर क्रीड़ाधिकारी बलिया डाॅ अतुल सिन्हा, उप्र वाॅलीबाल एसोसिएशन के उपाध्याय बीएन मिश्रा, प्रयागराज वाॅलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय, स्वैग कमेटी के चेयरमैन पवन कुमार राय, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार राय, राधेश्याम राय, मोहम्मद शोएब, प्रदीप कुमार आदि ने बधाई दी है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking