

-लोकसभा क्षेत्र 72 बलिया
-सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, नागेंद्र पांडेय के साथ उनकी पत्नी डा. सुषमा शेखर रही मौजूद


शशिकांत ओझा
बलिया : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए चल रहे नामांकन के क्रम में संसदीय क्षेत्र 72 बलिया से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने शुक्रवार को अपना नमांकन दाखिल किया। नामांकन के समय नीरज शेखर के साथ सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नागेंद्र पांडेय, पूर्व प्रमुख संजय सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी डा. सुषमा शेखर भी मौजूद रहीं। नामांकन सभा रामलीला मैदान में हुई उसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी और आनंद स्वरूप शुक्ल मौजूद रहे।


भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने अपने नामांकन यात्रा की शुरुआत अपने पैतृक निवास इब्राहिमपट्टी से अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पैतृक निवास पर स्थित अवधूतेश्वर महादेव मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना प्रारंभ करके की। भाजपा प्रत्याशी ने इब्राहिमपट्टी से कसेसर, सलेमपुर, कुरेजी, नवादा (गडवार), बोड़िया, धरहरा, जीराबस्ती होते हुए रामलीला मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में सम्मिलित हुए।



जनसभा के बार नगर भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और रिटर्निंग अधिकारी रवींद्र कुमार के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। भाजपा उम्मीदवार ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने का विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। प्रधानमंत्री कआ नारा अबकी बार 400 पार में बलिया की भूमिका प्रभावी करने की याचना लोगों से की।