-रामलला प्राण प्रतिष्ठा
-प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने विभिन्न मंदिरों में टेका मत्था
-जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों का किया निरीक्षण, टेका मत्था
-पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने भी किया इलाके में भ्रमण, लोगों से किया जय श्री राम
शशिकांत ओझा
बलिया : अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही यहां भी पूरा जनमानस भक्ति रस में सराबोर हो गया। महर्षि भृगु की ऐतिहासिक धरा पूरी तरह राममय हो गई। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों का भ्रमण कर व्यवस्था देखने के साथ साथ मंदिरों में मत्था भी टेका।
धर्मेंद्र सिंह ने नगर के प्रमुख मंदिरों के साथ ही टीडी कालेज चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, छोड़हर स्थित राम-जानकी व ब्रह्माइन मां ब्राह्मणी आदि मंदिरों में जाकर दर्शन-पूजन किए और लोगों के खुशहाली की कामना की। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पांच सौ वर्षों व हजारों लोगों को बलिदान के बाद यह शुभ अवसर आया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास से यह संभव हो सका है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक क्षण का हम सभी साक्षी बने हैं तो यह सबका परम सौभाग्य है। आज का दिन सभी के लिए गौरव का दिन है और इसे सबको उत्सव की तरह मनाना चाहिए। इस दौरान हर्ष सिंह, अमरीश पांडेय, आलोक सिंह, शिवजी सिंह चंदेल, टुन्ना सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा संग जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सोमवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी सर्वप्रथम भृगु मंदिर के सामने बन रहे राम जानकी मंदिर के संयोजक से प्राण प्रतिष्ठा और वहां होने वाले भंडारे वितरण कार्यक्रम आदि के बारे में जानकारी ली। इसके बाद जिलाधिकारी ने बालेश्वर मंदिर, भृगु मंदिर सहित अन्य मंदिरों का निरीक्षण किया। हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में राज्य सभा सांसद नीरज शेखर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव की उपस्थिति में अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण दिखाया गया। रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होते ही हनुमानगढ़ी मंदिर जय श्री राम के नारे,मंदिरों के घंटे, शंखनाद और मंदिर के बाहर पटाखों की आवाज से से गूंज उठा। मंदिर समिति द्वारा लाइव प्रसारण में उपस्थित सांसद, जिलाधिकारी सहित अन्य सभी प्रमुख लोगों को अंगवस्त्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर जिलाधिकारी ने मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान सीआरओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जेएनसीयू में हुआ हर्षोल्लास से सस्वर सुंदरकाण्ड, जले 2100 दीप
श्री रामजन्म भूमि पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में सुंदरकाण्ड भजन एवं दीपोत्सव का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ. नीरा गुप्ता ने श्री राम की प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। कुलपति ने कहा कि राम सांस्कृतिक जनचेतना के प्रतीक है। राम भारत की संस्कृति के शिखर पुरुष है। राम समरस जीवन के विविध रूप में विराजमान है । इस प्राण प्रतिष्ठा से भारत की सनातन संस्कृति पुनर्स्थापित होगी। यह गरिमा और गर्व का विषय है कि राम जन्म भूमि पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो गयी l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ0 अखिलेश कुमार मिश्रा (आई़एएस) विशेष सचिव, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश ने रामचरितमानस के सुंदरकाण्ड का सस्वर संगीतमय पाठ किया । सुन्दरकाण्ड के पश्चात हवन पूजन किया गया।इस अवसर पर अयोध्या से भगवान राम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय परिसर मे दिखाया गया l इस ऐतिहासिक पल को सभी शिक्षकों, कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने देखा, महसूस किया और आनंद से विभोर हुए l इस अवसर पर कुलसचिव एसएल पाल, पूर्व कुलपति प्रोफेसर लल्लन जी सिंह, विश्वविद्यालय के लोकपाल डा गणेश पाठक, किसान पीजी कालेज के प्रबंधक लल्लन सिंह , निदेशक शैक्षणिक डां पुष्पा मिश्रा, डां अजय कुमार चौबे, डां रंजना मल्ल, डां संदीप यादव विद्यापरिषद , कार्य परिषद, संकायाध्यक्ष, शिक्षक एवं अन्य सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रबन्धक, प्राचार्य उपस्थित रहे।
कवि व साहित्यकारों ने भी श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना की
अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बलिया के साहित्यकारों व कवियों ने भी बलिया शहर के आर्य समाज रोड स्थित राम जानकी मंदिर में भक्ति भाव में लीन होकर प्रभु श्री राम की पूजा – अर्चना की। तत्पश्चात रचनाकारों ने अपने काव्य पंक्तियों से भी प्रभु श्री राम का स्वागत किया। प्रोफेसर यशवंत सिंह ने कहा कि राम का मानवीय और सामाजिक चरित्र सभी को आत्मसात करना चाहिए। इस दौरान कुंवर सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व कवि डॉ शशि प्रेमदेव, सनबीम स्कूल के शिक्षक डॉ नवचंद्र तिवारी, शिक्षक डॉ कादंबिनी सिंह, संगीत प्रशिक्षक डॉ अरविंद उपाध्याय, राम प्रसाद सरगम, डॉ फतेहचंद बेचैन, प्रेम जी गुप्ता और मुकेश चंचल ने अपनी पंक्तियां पढ़ी।