
लोकसभा बलिया में चुनावी जनसभा
-कहा विकास के लिए जातिवाद से ऊपर उठकर मतदान करें
-मोहन यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा बलिया आना मेरा सौभाग्य
-बैरिया के पी एन इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ विशाल जनसभा



शशिकांत ओझा
बलिया : लोकसभा क्षेत्र 72 बलिया से भाजपा उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के समर्थन में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश मोहन यादव की विशाल जनसभा के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के पीएन इंटर कॉलेज दूबे छपरा के मैदान में हुई। जनसभा के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रहे। मुख्य अतिथि ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इंडी गठबंधन की तुलना दशानन घमंडी रावण से किया।


मोहन यादव ने कहा बलिया की इस पावन माटी पर आना मेरा सौभाग्य है। बलिया, मंगल पांडेय, चित्तू पांडेय, चंद्रशेखर जी की माटी है। इस माटी को भृगु बाबा का आशीर्वाद सदेव मिलता है। यह एक ऐसी पूज्य माटी है जहां गंगा और सरयू जैसी पवित्र नदियां आशीर्वाद बहाती हैं। कहा कि विपक्ष चायवाला कहकर प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाता है। क्या चाय बेचकर अपनी आजीविका चलाना गलत है?

कहा कि भगवान श्री राम का मज़ाक उड़ाने वाले लोगो को जनता इस बार जरूर जवाब देगी। मोहन यादव ने लोगों को प्रधानमंत्री का द्वारका दर्शन याद कराया, और पूछा कि क्या भगवान कृष्ण को अपना स्थान मिलना चाहिए की नहीं। जनता से अपील किया की आपका वोट सुरक्षित बॉर्डर और समृद्ध किसान के लिए जाना चाहिए। 2014 से लेकर 2024 तक जो परिवर्तन हुआ है उसमें प्रधानमंत्री के 45 सालों के संघर्ष और अटल दृष्टिकोण से संभव हो पाया है। सीएम ने जनता से एक जून को भारी मतदान कर भाजपा को पूर्ण बहुमत देने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने जनता को प्रचंड गर्मी में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

नीरज शेखर ने जनता को 1 जून को 1 नंबर का बटन दबाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का शपथ दिलाया। कार्यक्रम के दौरान बलिया जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व सांसद भरत सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, विवेक ठाकुर, लोकसभा प्रभारी मारकंडेय शाही, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, मुक्तेश्वर सिंह, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनूप चौबे ने किया।



हेलीपैड पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव चुनावी जनसभा के निमित जब पीएन इंटर कालेज दूबे छपरा पहुंचे तो हेलीपैड पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री का माल्यार्पण और अंगवस्त्रम देकर जनसभा स्थल पर ले आए।