उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

गंगा में डूबने से सागरपाली के पूर्व प्रधान वंशीधर सिंह दाऊजी का आकस्मिक निधन

बलिया : भारतीय जनता पार्टी में आस्था रखने वाले, पूर्व मंत्री स्व. गौरी भइया के गांव सागरपाली के पूर्व प्रधान वंशीधर सिंह “दाऊ” का आकस्मिक निधन शनिवार हो गया। दाऊ सिंह बासथाना दियारा स्थित गंगा नदी में डूब गए। 

मृतक पूर्व प्रधान प्रतिदिन अपनी खेती के लिए दियारा जाया करते थे। फेफना थाना क्षेत्र के आदर्श नगर सागरपाली के निवासी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि वंशीधर सिंह बासथाना दियरा में अपनी खेती कराने के लिए जाते थे शनिवार को भी गए थे। सुबह से ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था उनके मित्र दोस्त परिवार के लोग इसको लेकर काफी परेशान थे। उसके उपरांत जैसे ही यह सूचना दियरा के  गंगा नदी से डूबने को खबर आई तो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । दाऊजी बुद्धिजीवी और संघर्षशील सामाजिक व्यक्ति के रूप में पहचान थी। यह खबर सुनने के बाद क्षेत्र के लोग काफी दुख प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे लोग आज के समाज में बहुत कम मिलते हैं । फेफना थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे ।साथ ही मृतक शरीर को अपनी जिम्मेदारी पर लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेंज दिया।