Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

अध्यक्ष नगरपालिका बलिया का पद बैकवर्ड कोटे में गया तो सत्ताधारी भाजपा की ज्यादा फजीहत!

-नगर निकाय चुनाव

-भारतीय जनता पार्टी में टिकट मांगने व लड़ने वाले अधिकतर उम्मीदवार बैकवर्ड ही

-सभी उम्मीदवार नगर विधायक परिवहन मंत्री के चारों ओर चक्रमण करने वाले ही

शशिकांत ओझा

बलिया : उत्तर प्रदेश में इन दिनों नगर निकाय चुनाव का दौर शबाब पर है। उम्मीदवार तैयारी में जुटे हैं। पदों के लिए आरक्षण की लिस्ट आने वाली ही है। यदि नगर पालिका परिषद बलिया का अध्यक्ष पद यदि बैकवर्ड कोटे में चला जाए तो सत्ताधारी भाजपा की दिक्कत सर्वाधिक होगी। कारण बलिया नगर पालिका परिषद चुनाव में भाजपा से टिकट मांगने वाले अधिकतर उम्मीदवार बैकवर्ड कोटे से ही हैं और सभी नगर विधायक परिवहन मंत्री के चारों ओर चक्रमण करने वाले भी।

बलिया जिले के जिला मुख्यालय वाली नगर पालिका परिषद की सीट अभी सामान्य कोटे में थी। पिछला चुनाव निर्दल उम्मीदवार अजय कुमार निर्वाचित हुए जो वर्तमान में भाजपा में हैं और बैकवर्ड कोटे से ही आते हैं। वर्तमान चेयरमैन सहित पिछला चुनाव भाजपा से लड़ने वाले संजीव कुमार डंपू सहित राजेश कुमार गुप्ता, संत कुमार मिठाई लाल अभिषेक सोनी, घनश्याम जौहरी, मोहनीश गुप्ता सहित दर्जनों उम्मीदवार भाजपा से टिकट मांग रहे हैं। सामान्य कोटे से भी टिकटार्थी हैं पर यदि आरक्षण कोटा बैकवर्ड हुआ तो उम्मीदवार तय करने में भाजपा की सर्वाधिक फजीहत होगी। आंतरिक विरोध चुनाव पर विपरित प्रभाव भी डाल सकता है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking