Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

चार माह पूर्व ही स्वयं को निपुण घोषित कर चुका है प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली

-शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ का विद्यालय

-पूर्व से ही जनपद के सर्वाधिक स्मार्ट और आधुनिक विद्यालय की मान्यता रखता है यह

-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्रतिभा उपाध्याय पीहू हैं विद्यालय की प्रधानाध्यापक

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जनपद के आधुनिक और विकसित कॉन्वेंट स्कूलों से यदि बेसिक शिक्षा विभाग के किसी विद्यालय की तुलना होती है तो वह विद्यालय शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ का प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली है। विद्यालय शहर से जितना सटा है उतना ही आधुनिक और व्यवस्थित है। निपुण योजना की शुरुआत जनपद के अन्य विद्यालय अब कर रहे हैं लेकिन इस विद्यालय ने अप्रैल माह में ही स्वयं को निपुण घोषित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया था। विभागीय जांच में भी इसे लक्ष्य के सापेक्ष निपुण पुष्ट पाया गया। इस विद्यालय को भी निपुण विद्यालय प्रमाण मिलना अभी शेष है।

शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ का प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली शुरू से ही जनपदीय अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों का श्रृंगार माना जाता रहा है। यहां प्रधानाचार्य के पद पर तैनात प्रतिभा उपाध्याय पीहू राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त  शिक्षक हैं और विद्यालय को सजाने में पूरे मनोयोग से हमेशा जुटी रहती हैं। गत अप्रैल माह में ही पीहू उपाध्याय ने तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह को अवगत कराया था की प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली लक्ष्य के सापेक्ष निपुण विद्यालय की पात्रता पूरी करता है, विद्यालय निपुण है।

आप विभागीय जांच करा कर प्रमाण पत्र निर्गत करें। तत्कालीन बीएसए ने विभागीय स्तर पर इसकी जांच भी कराई विभागीय एआरपी स्तर की जांच में भी विद्यालय को निपुण माना गया। डीएलएड विद्यार्थियों ने भी विद्यालय का निरीक्षण किया और इसे निपुण करार दिया। विभागीय जांच तो विभाग का विषय था प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली काफी दिनों से निपुणता की श्रेणी में है। इस विद्यालय को अब शीघ्र ही प्रमाण पत्र जारी होगा। लगता है निपुण विद्यालय प्रमाण पत्र जब जारी होने लगेंगे तो प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली जनपद का प्रथम विद्यालय साबित होगा।

प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली का आवेदन विभाग को प्राप्त है। प्राथमिक जांच की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शीघ्र ही विद्यालय का मेरे द्वारा निरीक्षण परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

-मनीष कुमार सिंह, बीएसए बलिया

Advertisement
7489697916 for Ad Booking