Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज का प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद हुआ निपुण

-प्रधानाध्यापक की घोषणा

-खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख प्रधानाध्यापक ने किया निवेदन, जांच कर जारी करें प्रमाण पत्र

शशिकांत ओझा

बलिया : निपुण भारत योजना के तहत जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने की जुगत में पूरा विभाग जुड़ा हुआ है। ऐसे में शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद में स्वयं को निपुण विद्यालय घोषित करते हुए अधिकारियों से आग्रह किया है की लक्ष्य जांच कर विद्यालय को प्रमाण पत्र निर्गत करने की कृपा करें।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत नसीराबाद में स्थित प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद पूरी तरह लक्ष्य के सापेक्ष निपुण हो गया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापक निरुपमा मिश्र ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख स्व घोषणा करते हुए कहां है कि महोदय लक्ष्य के सापेक्ष हमारा विद्यालय पूर्ण रूप से निपुण हो चुका है। प्रत्येक कक्षा निपुण लक्ष्य के मुताबिक संचालित है। आपसे निवेदन है की अपने स्तर से जांच कर विद्यालय को निपुण विद्यालय का प्रमाण पत्र निर्गत करने की कृपा करें। एबीएसए हनुमानगंज ने प्रधानाध्यापक के पत्र का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय एआरपी से विद्यालय की जांच कराई तो वास्तव में विद्यालय लक्ष्य के सापेक्ष निपुण मिला। विद्यालय में शत प्रतिशत बच्चे ड्रेस में और सिस्टम के हिसाब से मिले। एआरपी ने भी विद्यालय को निपुण मान्यता हेतु अग्रसारित कर दिया है। देखना है कब तक विभाग प्रमाण पत्र जारी करता है। यदि नसीराबाद विद्यालय को प्रमाण पत्र जारी होता है तो यह हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र का कीर्तिमान स्थापित करने वाला पहला विद्यालय होगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking