Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

डाक्टर्स डे अवसर पर नि:शुल्क दो दिवसीय विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

शशिकांत ओझा

बलिया : डाक्टर्स डे के अवसर पर रेवती कस्बे के उत्तर टोला में लखनऊ के राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के तत्वाधान में दो दिवसीय निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बहुतेरे मरीजों का इलाज हुआ और चल भी रहा है।

फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल की उपस्थिति में शांति अस्पताल के संचालक डाॅ. आरबीएन पाण्डेय ने शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन चिकित्सकों की टीम द्वारा 811 मरीजों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विभिन्न प्रकार के ब्लड जांच, ईसीजी आदि करने के पश्चत नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया। चंदन हॉस्पिटल लखनऊ से संबद्ध इस कैम्प में चंदन हॉस्पिटल के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने उत्सुकता से हिस्सा लिया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. साक्षी पांडेय, एमडी मेडिसिन डॉ. देबब्रत मिश्रा, बालरोग रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमनी, श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपेन ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

दयाल फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल ने बताया कि सलेमपुर और बलिया के विभिन्न हिस्सों में इस तरह निरंतर चिकित्सा शिविर का आयोजन होता रहेगा। दवा से लेकर उपचार तक सारी चिकित्सा निःशुल्क होगी। दो एम्बुलेंस भी रहेगा ताकि बड़ी बीमारी से ग्रस्त लोगों के लखनऊ आदि जगहों पर भेज कर सम्पूर्ण इलाज कराया जा सके। इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि मेडिकल कालेज से पढ़ाई पूरी करने वाले डाक्टरों के अन्दर इस तरह की सेवा करने की भावनाएं जागृत हो तथा गरीब निरीह लोगों का समुचित उपचार हो सके। कहा कि इस तरह का कैम्प निरंतर लगाया जायेगा। इस मौके पर डाॅ. अभय नरायन तिवारी, राघवेन्द्र राय, मोहित तिवारी, राजेश सिंह बैट्री, जय शंकर प्रसाद, रितेश द्विवेदी, चंदन अस्पताल लखनऊ के अमित श्रीवास्तव, रोहित गुरुनानी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking