शशिकांत ओझा
बलिया : जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद के ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सदस्य एवं प्रधान तथा जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर निर्वाचन की समय सारणी जारी कर दी है। समय सारिणी के अनुसार चुनाव 19 फरवरी को तथा मतगणना 21 को होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी की जारी समय सारणी के अनुसार नामांकन 8 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक होगा। नामांकन की जांच 10 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक तथा उम्मीदवार वापसी की तिथि 11 फरवरी को 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक है। प्रतीक आवंटन 11 फरवरी को ही अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक तथा 19 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 21 फरवरी को सुबह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के बाद नामांकन पत्रों का विक्रय शुरू हो जाएगा।
इन रिक्त पदों के लिए होना है चुनाव
विकासखंड सियर के ग्राम पंचायत रछौली, मुरली छपरा ब्लॉक के अमा बागोउपा तथा बेलहरी ब्लॉक के एकौना गांव में ग्राम प्रधान की मृत्यु के बाद खाली पड़े पद के लिए निर्वाचन होगा। विकास खण्ड सोहांव के सिकंदरपुर व नगरा ब्लॉक के सरया गुलाब राय में क्षेत्र पंचायत सदस्य की मृत्यु के बाद रिक्त पद के लिए निर्वाचन होगा। इसी तरह मुरली छपरा ब्लॉक की अमा बागोउपा, गड़वार ब्लॉक के धनौती सलेम, चिलकहर ब्लॉक के हथौड़ी गांव में, रेवती ब्लॉक की ग्राम पंचायत छेरडीह व भैंसहा में, बांसडीह ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिंडहरा, चांदपुर, दियराभागर, पकड़ी व बरियारपुर के एक-एक वार्ड में तथा ताजपुर, अकोल्ही के दो-दो वार्ड में रिक्त हुई ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होगा। हनुमानगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत पकड़ी के एक वार्ड व मझरिया गांव के तीन वार्ड में भी ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होगा।