Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

सेक्रेड हार्ट स्कूल में शत प्रतिशत परीक्षार्थी हुए उतीर्ण

-आईएससी परीक्षा परिणाम

-हर्ष मौर्य ने सर्वाधिक अंक लाकर विद्यालय में बजाया प्रतिभा का डंका

-आईएससी बोर्ड ने जारी किया इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम

बलिया : आईएससी बोर्ड ने रविवार को 12वीं का परीक्षा घोषित किया। जिले के प्रसिद्ध सेक्रेड हार्ट के सभी छात्र परीक्षा में उतीर्ण रहे। विद्यालय परिवार में हर्ष का महौल रहा। विद्यालय के छात्र हर्ष मौर्या ने सर्वाधिक अंक हासिल कर विद्यालय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

सनद रहे सेक्रेड हार्ट स्कूल, सहरसपाली (बलिया) के 32 छात्रों ने परीक्षा दिया था। परीक्षा देने वाले सभी परिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। विद्यालय टॉप करने वालो में  हर्ष मौर्या 96.5%, सुजल श्रीवास्तव 91%, संजीत कुमार सिंह, रोहन गुप्ता, ओमकेश, आकर्षिका 90% शामिल रहे। बारहवीं के टॉपर हर्ष मौर्या कक्षा दस बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स की भी सूची में थे। कुल 32 परीक्षार्थीयों में से 5 परिक्षार्थियों ने 90%  प्रतिशत से ज्यादा अंक लाकर उत्तीर्ण किया। 20 ने 80% और उससे ज्यादा अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। प्रधानाध्यापिका नम्रता पाण्डेय ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking