अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पति ट्रेन के कट तो पत्नी ने फंदे पर लटक दी अपनी जान

-दंपति आत्महत्या

-रेवती के रहने वाले थे दोनों, तीन महीना पहले ही किया था प्रेमविवाह

-रिस्तेदारों और करीबियों ने आफ द रिकार्ड बताया आपस में था विवाद

शशिकांत ओझा

बलिया : रेवती थाना क्षेत्र में एक दिल को दहला देने वाली एक घटना प्रकाश में आयी है। यहां प्रेमी दंपति ने आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। पति ने जहां ट्रेन से कटकर अपनी जान दी तो पत्नी ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

जानकारी के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के कुंआपीपर क्रासिंग और कोलनाला के मध्य एक युवक का शव रेल पटरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन सफलता नही। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इसी बीच नगर पंचायत रेवती में किराये के मकान में रह रही महिला का शव फंदे पर लटकता मिला। जब मकान मालिक का लड़का किराया मांगने गुरुवार की शाम पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला, जो काफी आवाज देने के बाद भी नहीं खुला। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं खुला। फिर दरवाजा तोड़ा गया। जिसके अंदर महिला का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव का शिनाख्त नीतू सिंह (22) निवासी लमुही थाना रेवती के रूप में हुई। उधर ट्रेन से कटे युवक की शिनाख्त रितेश यादव (23) पुत्र नरेश यादव निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं. 13 के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले प्यार किया, फिर शादी की। शादी के तीन माह बाद किसी बात को लेकर पहले पति ट्रेन से कट गया और पत्नी ने मकान में फंदे से लटक जान दे दी।