
-जूनियर बालक कबड्डी फाइनल में नरही ने मारी बाजी
-पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
शशिकांत ओझा
बलिया : फेफना खेल महोत्सव में क्लस्टर तीन के अंतर्गत शनिवार को क्रिकेट, फुटबाल और कबड्डी के फाइनल मुकाबले खेले गए।अन्नू राय बाबा इंटर कॉलेज चौरा के खेल मैदान पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के विजेताओं को पूर्व मंत्री ने तिवारी ने पुरस्कृत किया। विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि क्लस्टर के विजेता खिलाड़ी फेफना खेल महोत्सव के 17 से 20 दिसंबर तक आयोजित फाइनल राउंड में प्रतिभाग करेंगे। फाइनल राउंड का आयोजन गत वर्ष से भी भव्य होगा।

शनिवार को खेला गया जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। जहां न्यू हीरोज क्लब पिपरा व अन्नू राय बाबा इंटर कॉलेज के बीच खेला गया मुकाबला निर्धारित समय तक गोलरहित रहने के बाद पेनल्टी शूट आउट से परिणाम लिया गया, जिसमें पिपरा की टीम ने 4-3 से बाजी मार लिया। वहीं जूनियर बालक कबड्डी के फाइनल मुकाबले में नरही ने कथरिया को 29-10 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इसके पूर्व पहले सेमीफाइनल में नरही ए ने नरही बी को 22-09 व दूसरे सेमीफाइनल में कथरिया ने दौलतपुर को 43-23 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

सीनियर वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में कथरिया ने कैथवाली को 9 विकेट से पराजित किया। वहीं जूनियर बालक क्रिकेट के फाइनल में एमबिशन स्कूल ने चौरा को मात दिया। निर्णायक की भूमिका विनय राय, अनूप राय, प्रशांत कुमार राय, बिट्टू सिंह, उपेंद्र कुमार, राघवेंद्र, मृत्युंजय शर्मा, पीयूष राय, आशीष यादव, गोलू सिंह व यशवंत पांडे आदि ने निभाई। इस दौरान कार्यक्रम में चंद्रेश्वर सिंह, पुजारी सिंह, राणा सिंह, विनोद सिंह, चंदमणि राय, विनायक सिंह, डॉ विश्वकर्मा शर्मा, रामनारायण पासवान, रबिंद्र भारती, अमरनाथ सिंह, संजय सिंह, भरत राय, मंतोष राय, लड्डू सिंह, सौरभ सिंह, अंबुज राय, अखंड प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।




