अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सांसद सनातन पांडेय, नीरज शेखर ने गोंदिया एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

-फेफना जंक्शन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव
-विधायक संग्राम सिंह यादव, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा की रही मौजूदगी

शशिकांत ओझा

बलिया : पूर्वोत्तर रेलवे के फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को दो एक्सप्रेस ट्रेनों गोंदिया एक्सप्रेस और उत्सर्ग एक्सप्रेस का ठहराव प्रारंभ हुआ। लोकसभा सांसद सनातन पांडेय और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गोंदिया एक्सप्रेस को फेफना से रवाना किया। फेफना जंक्शन पर आयोजित समारोह में विधायक संग्राम सिंह यादव, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा मौजूद रहे।


आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सनातन पांडेय ने रेल प्रशासन को फेफना जंक्शन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिए जाने पर साधुवाद दिया और रेल प्रशासन को टारगेट करते हुए कई सवाल दागे। सांसद नीरज शेखर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया और खुद को सांसद सनातन पांडेय से जोड़ते हुए कहा कि बलिया से दिल्ली कूच लिए एक ससमय ट्रेन की आवश्यकता है। यहां तक पब्लिक से कहा कि सदन चलने वाला है, हम और सांसद सनातन पांडेय एक साथ मिलकर रेल मंत्री से मुलाकात करेंगे।

विधायक संग्राम सिंह यादव ने फेफना जंक्शन की वीरानता समाप्त कर चहल पहल बहाल करने के लिए रेल प्रशासन को साधुवाद दिया। पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सांसद सनातन पांडेय, सांसद नीरज शेखर और प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के सामूहिक प्रयास को सराहा। कहा फेफना जंक्शन शीघ्र ही और विकसित होने की बात कही। फेफना क्षेत्रीय संघर्ष समिति की लड़ाई को सभी वक्ताओं ने सराहा। कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह को सभी ने याद करते हुए उनकी मेहनत को सराहा।

अपर मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम और पुष्प देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, रियाजउद्दीन राजू, निषिद्ध श्रीवास्तव, शिवदयाल यादव, गंगेश्वर सिंह, अभिषेक सिंह, सतीश उपाध्याय, अंजनी राय, अरुण सिंह बंटू आदि मौजूद रहे।