बलिया : सीएम योगी के अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के सपने को अमलीजामा पहनाने में बलिया पुलिस पूरे मनोयोग से जुटी है। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देशन में पुलिस बढ़िया बल्लेबाजी कर रही है। गुरुवार को पुलिस के साइबर सेल ने बेहतर कार्य करते हुए जिले के आधा दर्जन लोगों के चेहरे पर मुस्कान वापस कराई। एक लाख 33 हजार लापस कराने में सफलता पायी है।
पुलिस साइसर सेल ने ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों के बैंक खाते में पैसा वापस करा दिया। जिन लोगों की ठगी हुई थी उनमें राजेश कुमार पुत्र राम अधार राम निवासी सरया थाना नरही बलिया के 38672 रूपये, मिथिलेश कुमार सिंह पुत्र नन्दजी सिंह निवासी रसड़ा थाना रसड़ा बलिया के 9999 रुपये, शशिकेश पासवान पुत्र कमलेश पासवान निवासी हल्दी थाना हल्दी बलिया के 9499 रूपये, राजेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्वः पशुपतिनाथ पाण्डेय निवासी बासडीह थाना बासडीह बलिया के 53000 रुपये, लक्की ठाकुर निवासी अतरौल करमौता थाना नगरा जनपद बलिया के 5810 रुपये तथा कां0 अमर बहादुर सिंह पुत्र लल्लन प्रसाद निवासी थाना बांसडीह बलिया के 15354 रूपये पीड़ितों के बैंक खातों में वापस कराया गया। शेष धनराशि को भी वापस कराने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं व स्थानीय जनता द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर क्राइम सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया। उपरोक्त शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक-एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ताओ के खातों से क्रमशः 38672, 21153, 9499, 55098, 10810 व 62798 रूपये का साइबर फ्रॉड किया गया है।
दुबहड़ पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
दुबहड़ के थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र व उ0नि0 शिव कुमार पाण्डेय के मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्तगण सीताराम ठाकुर पुत्र स्व0 बालेश्वर ठाकुर और बृजेश ठाकुर पुत्र सीताराम ठाकुर निवासीगण दुबहड़ थाना दुबहड़ जिला बलिया को थाना क्षेत्र दुबहड़ चट्टी से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त थाना दुबहड़ के मु0अ0स0 89/2022 धारा 308, 325, 323, 504, 506 IPC में वांछित चल रहे थे।थाना दुबहड़ द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय के सिपुर्द किया गया।
कोतवाली पुलिस ने नशीली दवा की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 चन्द्रभूषण पाण्डेय मय फोर्स द्वारा अभियुक्त वीरेन्द्र गोड़ पुत्र फुल्लेश्वर गौड़ निवासी जगदीशपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया को 22 शीशी लीगेसिक (22 ML)ब्युप्रेनोइफिन व 06 अदद सीरिंज के साथ राजकीय इंटर कालेज के पीछे बाग से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के सिपुर्द किया गया।