Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

साइबर सेल पुलिस ने धोखाधड़ी के द्वारा खाते से निकाले चार लाख कराया वापस

-बड़ी कामयाबी

-शिकायतकर्ता के एचडीएफसी बैंक खाते से ठगी कर निकाला गया था चार लाख

-पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल टीम के बेहतर कार्य के लिए किया पुरस्कृत करने का एलान भी

शशिकांत ओझा

बलिया : धोखाधड़ी कर भृगुनाथ प्रसाद के खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 4,20,456 रूपये (चार लाख बीस हजार चार सौ छप्पन रूपये) को बलिया साइबर सेल टीम खाताधारक के खाते में शत प्रतिशत वापस कराया है। पुलिस अधीक्षक रखजकरन नय्यर ने मीडिया को उक्त आशय की जानकारी दिया तथा साइबर सेल की पुरस्कृत करने को भी कहा।

18 जनवरी को शिकायतकर्ता भृगुनाथ प्रसाद पुत्र स्व0 पतरू राम निवासी ग्राम सिकरिया खुर्द थाना गड़वार द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के एचडीएफसी बैंक के खाते से 09 जनवरी को भिन्न-भिन्न धनराशियों में कुल-420456 रूपये (चार लाख बीस हजार चार सौ छप्पन रूपये मात्र) फर्जी तरीके से स्थानान्तरण किया गया है।

साइबर सेल के  प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाण्डेय, आरक्षी अमरनाथ मिश्रा और आरक्षी शिवचन्द यादव ने तकनीक का प्रयोग करते हुए पूरा पैसा शिकायत करने वाले के खाते में वापस कराया। शिकायतकर्ता ने पुलिस का आभार भी जताया है। पुलिस अधीक्षक ने भी अपनी टीम की प्रशंसा करी और पुरस्कृत करने को कहा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking