अन्य उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

चितबड़ागांव पुलिस को सफलता, पकड़ी पांच लाख की शराब

शशिकांत ओझा

बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चितबड़ागांव पुलिस ने एक सफलता अर्जित की। पुलिस ने पांच लाख रुपये की 144 पेटी अवैध शराब जप्त किया।

उप प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर यादव को सूत्रों से सूचना मिली की कोडरा खास गांव निवासी रंजीत यादव उर्फ राधा मोहन उर्फ मुन्ना के ट्यूबवेल पर शराब की बड़ी खेप है। पुलिस ने वहां दबिश देकर  लगभग पांच लाख रुपए कीमत की 144 पेटी शराब (व्हिस्की) बरामद किया। उप प्रभारी निरीक्षक यादव ने बताया कि अभियुक्तों की तलाश भी जारी है।