
-पुलिस को सफलता
-सूत्रों के मुताबिक स्थानीय पुलिस को बरामदगी लगी भनक

भीम सिंह
सहतवार (बलिया) बिहार मुक्त प्रदेश बिहार में तनिक भी शराब बलिया से नहीं जाए इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने कड़े निर्देश दिए हैं। पुलिस भी सक्रिय है। परंतु जितनी सतर्क एसओजी टीम है शायद सीमावर्ती पुलिस नहीं। इसी का एक प्रमाण गुरुवार के दिन देखने को मिला। मुखबीर की सूचना पर बलिया से पहुंची एसओजी टीम ने 25 पेटी देशी शराब के साथ तीन लोगों का पकड़ लिया पुलिस स्थानीय चौकी की पुलिस को भनक तक नहीं लगी।



सहतवार थाना क्षेत्र के चौसठबंधा पुलिस चौकी क्षेत्र में तीन शराब तस्कर देशी शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाने की फिराक में थे। तीनों लोगों को एसओजी प्रभारी अजय यादव ने अपनी टीम के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए तीनों अभियुक्त जयप्रकाश सिंह, जितेंद्र पासवान और संजय चांदपुर पुरानी बस्ती के निवासी हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत 70 हजार आंकी गई है। एस ओजी टीम और प्रभारी अजय यादव के इस आपरेशन की चर्चा और प्रशंसा चहुंओर है।






