Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

आठ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक को दोकटी पुलिस ने किया गिरफ्तार

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : अवैध शराब के निष्कर्षण परिवहन व व्रिकी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम दोकटी पुलिस को मंगलवार के दिन एक सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने आठ पेटी अबैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

थानाध्यक्ष मदन पटेल अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र कृष्णा नगर ढाला पर मौजूद थे कि एक मोटर साईकिल पर दो लोग अवैध अंग्रेजी शराब प्लास्टिक की बोरी मे भरकर शोभा छपरा से लक्ष्मण छपरा होते हुए खेत के रास्ते बीएसटी बन्धा पार कर बिहार की तरफ जाने वाले है थे। बैरी बाबा मन्दिर के पास से राजू सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी शोभा छपरा थाना बैरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जमातलाशी में एक प्लास्टिक की बोरी में अंग्रेजी शराब एट पीएम फ्रूटी बरामद हुआ। मौके से भागे हुए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसका नाम अभिशेक यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी खखन का डेरा थाना खवासपुर जिला भोजपुर (आरा ) बिहार पता चला।

बरामद प्लास्टिक की बोरी का मुँह खोलकर देखा गया तो कुल 8 पेटी अंग्रेजी शराब 8 पीएम फ्रूटी बरामद हुई। जिसमें प्रत्येक पेटी में 48 फ्रूटी थी। इस तरह कुल आठ पेटियों में 384 अदद 8 पीएम फ्रूटी कुल 69.12 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था। जिसे अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में अलग से सीज की कार्यवाही कर कब्जा पुलिस लिया। बरामदगी के आधार पर थाना दोकटी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के सिपुर्द किया गया।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मैं अभिषेक यादव के साथ मिलकर शोभा छपरा गोदाम के सेल्समैन जितेन्द्र सिंह नाम पता अज्ञात व गोदाम मालिक कान्ति देवी से मिलकर गोदाम से शराब निकालकर बिहार ले जाकर ऊंचे दामो में बेचा करते है ।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking