
-पुलिस को सफलता
-डीसीएम पर लदी थी 3.5 लाख की पाइप, दो हुए गिरफ्तार भी

शशिकांत ओझा
बलिया : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को उभांव पुलिस को एक सफलता मिली। पुलिस ने जलकल विभाग की चोरी हुई 3.5 लाड की प्लास्टिक की पाइप और दो अभियुक्तों को बरामद किया।


प्रभारी निरीक्षक उभांव विपिन सिंह मय चौकिया मोड़ पर मौजूद थे कि मुअसं 239/2024 धारा 303 (2) बीए0एस से सम्बन्धित दो अभियुक्त पप्पू पुत्र स्व. रामप्यारे और रंगीलाल उर्फ रंगीला पुत्र बिरजू राम समस्त निवासीगण परदहा थाना कोतवाली जनपद मऊ को ग्राम मुजौना सडक से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से एक डीसीएम पर लदी चोरी का कुल 95 अदद जलकल विभाग की प्लास्टिक की पाइप बरामद हुई। मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तगणों को न्यायालय के सिपुर्द किया गया।